मानसरोवर ग्रुप द्वारा हर्सोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा ने योग को भारत की धरोहर बताया
भोपाल - भारत सहित दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है और सभी इसमें बढ़ चढ़कर शिरकत करते हैं. 21 जून के दिन की एक खासियत है कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया l 21 जून, 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था
l संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत की पहल पर दुनिया के लगभग सभी देश स्वस्थ रहने के लिए योग के प्रसार की इस मुहिम में शामिल हुए थे l इसी कड़ी में सोमवार को आरोग्य भारती एवं मानसरोवर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज तथा श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एण्ड मेडिसिन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के एम्फी थियेटर में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम में उपस्थित मुख़्य अतिथि स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा क़ि योग एवं आयुर्वेद भारत क़ि धरोहर हैं ऋषियों द्वारा दिए गए योग के ज्ञान को आज विज्ञान भी मानने लगा है l उन्होंने कहा योग के माध्यम से व्यक्ति शतायु होकर अधिक स्वस्थ जीवन जी सकता है l आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वाष्णेय ने योग एवं विज्ञानं के समन्वय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया l उन्होंने कहा योग भारतीय जीवनशैली का अभिन्न अंग है l फ़ीस नियामक आयोग के चेयरमैन डॉ.रविंद्र कन्हेरे ने कहा क़ि योग के माध्यम से अपने शरीर की क्रियाओं को नियंत्रित करने के साथ ही इसे पूर्ण स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है वहीं निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा क़ि भरत की योग परंपरा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है l
इससे पूर्व ग्रुप के सी. ई. डी. गौरव तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का बिल्ब पौधा देकर स्वागत करते हुए कहा क़ि भारत के योग एवं आयुर्वेद की महान धरोहर को संरक्षित करने मानसरोवर ग्रुप सदैव ही प्रतिबद्ध है l
इस महायोगाभ्यास का यू- ट्यूब ज़ूम लिंक एवं फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसमे हजारों की संख्या में छात्र-छात्रों एवं आमजन सम्मिलित हुए l योग के प्रति जागरूकता लाने ग्रुप ने योग से निरोग के रूप में योग सप्ताह मनाया जिसमे छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, पेंटिंग, कविता, रंगोली, शॉर्ट मूवी आदि प्रतियोगिताएं रखी गयीं थी l कार्यक्रम में विभिन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा भी की गयी l कार्यक्रम के अंत में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अरुण पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित महानुभाओं का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि आशीष तोमर सहित ग्रुप के सदस्यगण उपस्थित रहे l
Please do not enter any spam link in the comment box.