तेहरान । ईरान के एक दंपति ने अपने 47 साल के फिल्ममेकर बेटे को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वह शादी नहीं कर रहा था। अब सामने आया है कि यह ईरानी कपल न केवल अपने बेटे बल्कि अपनी बेटी और दामाद का भी कत्ल कर चुका है। 81 साल के अकबर खोर्रामदीन और 74 साल की उनकी पत्नी इरन तीन हफ्ते पहले ही तेहरान में गिरफ्तार किए गए हैं।
इस दंपति पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे 47 साल के बबाक खोराम्मदीन की बॉडी के पहले टुकड़े किए और फिर घर के पास ही मौजूद कूड़े के ढेर में फेंक दिया। बबाक खोराम्मदीन लंदन में रहकर फिल्में बनाते थे। वह ईरान में बच्चों को फिल्म स्टडीज पढ़ाने के लिए लौटे थे। जब वे घर पहुंचे तो उनकी अपने मां-बाप के साथ शादी न करने को लेकर जबरदस्त बहस हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान इस दंपति ने अपने बेटे को मारने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान इस कपल ने 'अनैतिक' व्यवहार के लिए दामाद और बेटी की भी हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
इस मामले में अकबर की पत्नी ने कहा, हम दोनों ने इन हत्याओं को प्लान किया था। मेरे पति ने मुझसे पूछा था और मैंने अपनी सहमति दे दी थी। मैं इस मामले में बिल्कुल दुखी नहीं हूं। उन लोगों की वजह से हमें काफी तकलीफ झेलनी पड़ी। इस दंपति ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के खाने में बेहोशी की दवा मिला दी थी। जान से मारने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। इस दंपति ने यही तरीका अपनी बेटी और दामाद को मारने में भी इस्तेमाल किया था।
पुलिस के मुताबिक, इस कपल ने अपनी बेटी को इसलिए मारा था क्योंकि वो ड्रग्स लेती थी और घर पर बॉयफ्रेंड लेकर आती थी। वही दामाद को मारने की वजह यह थी कि वो वह कपल को मानसिक तौर पर परेशान करता था। हालांकि इस दंपति के दो बच्चे और हैं और वे सही सलामत हैं।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=for-not-getting-married-the-parents-threw-the-son-into-pieces-threw-the-daughter-and-son-in-law-in-the-garbage-301024
Please do not enter any spam link in the comment box.