Editor in Chief अभिषेक मालवीय
सिलवानी/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुरोत्सव पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान के तहत कई प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया। प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के लिए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर एवं मंदिर परिसर और अन्य जगहों पर विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। इन पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया स्व. सेठ अमरचंद समैया शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर एवं काठिया मंदिर परिसर में परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनार नींबू, पीपल,कटहल व ऑबला के पौधे का रोपण किया गया और गड्ढों में खाद व मिट्टी का भराव भी किया। कार्यकर्ताओ के द्वारा कई जाति के पौधों का रोपण किया गया। अनिल साहू संयम सराठे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति का संरक्षण व उसे हरा-भरा बनाए रखना परम आवश्यक है वृक्ष नदी पर्वत अग्नि वायु विभिन्न रूपों में सभी के लिए वंदनीय हैं इन्हें संरक्षित व सुरक्षित किया जाना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है पेड़ पौधे के बिना इस वसुंधरा पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है उन्होंने प्रतिवर्ष दो- दो पौधे लगाने का उनका पेड़ बनने तक संरक्षण करें। इस अवसर पर संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, अंत्योदय पांडे, हर्ष साहू, आदित्य बाजपाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.