मुंबई । अभिनेत्री श्रद्धा आर्या वर्तमान में 'कुंडली भाग्य' में लीड रोल निभा रही हैं। इस शो के को-स्टार धीरज धूपर उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। इस बारे में श्रद्धा ने कहा, '' धीरज और मैं वास्तव में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जो दर्शकों द्वारा स्क्रीन पर देखे जाने से बेहद अलग है। जब भी हमें अपने शॉट्स के बीच कुछ खाली समय मिलता है, तो हम या तो रील बनाते हैं या एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे होते है, और ये सब हमारे दिमाग से किसी भी तरह के तनाव को हटाने में भी मदद करता है।'' अभिनेत्री ने आगे कहा कि "जो रील हमने जस्टिन बीबर के गाने 'पीचिस' पर बनाई थी, वह कुछ ऐसी थी जिसकी हम अभी काफी समय से योजना बना रहे थे । चूंकि हमारे दर्शकों ने हमेशा परदे पर हमें नाटकीय रूप में देखा है तो हम उस तत्व को अपनी रील में बनाए रखना चाहते थे। वास्तव में, हमें लगता है कि हम इसे एक अतिरिक्त बिट में लाए हैं। ठीक इसी तरह हम 'कुंडली भाग्य' के सेट पर रहते हैं और मुझे वास्तव में यह पसंद है कि हम न केवल सह कलाकार हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं। वास्तव में, 'कुंडली भाग्य' की पूरी कास्ट बहुत करीबी और मिलनसार है और हम सब एक दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं।" बता दें कि हाल ही में श्रद्धा ने धीरज के साथ जस्टिन बीबर के नंबर पर एक फनी वीडियो बनाते हुए इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.