पुलिस ने दुकानदारों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से गाइडलाइन का पालन करने की दी समझाईश
![](https://indiacitynews.com//ws/indiacitynewscom/news/202106/img1622562481386.jpg)
सलामतपुर/ कोरोना काल में आपने पुलिस को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराते देखा होगा पुलिस ने लोगों के चालान काटे तो कभी उठक बैठक लगवाते भी देखा होगा। आज हम आपको पुलिस का एक ऐसा रूप दिखा रहे हैं जो गांधीवादी तरीके से लोगों को फूल देकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हाथ जोड़कर समझाइश दे रही है। पुलिस के जवान हाथों में फूल लेकर दुकानदारों को समझा रहे है। 1 जून से रायसेन जिले में कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें किराना, हार्डवेयर, कृषि से संबंधित दुकाने सुबह 9 से शाम 6 बजे तक अनुमति दी गई है। मंगलवार को जिले में सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज चौकी पुलिस बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे चौकी प्रभारी दीवानगंज सत्येंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा द्वारा फूल देकर गांधीवादी तरीके से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की दुकानदारों को समझाइश दी गई। दुकानदारों से उन्होंने कहा कि बगैर मास्क के ग्राहकों को सामान ना दे गोले बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भ्रमण के दौरान कई दुकानदारों व राहगीरों को फूल देकर गांधीवादी तरीके से हाथ जोड़कर समझाया। वहीं जिन दुकानों की खोलने की अनुमति नहीं है उन दुकानों को बंद करवाया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.