प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले पीएम आवास योजना का लाभ- कलेक्टर
बारिश में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु इंतजाम सुनिश्चित करें- कलेक्टर
रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट
रायसेन, 07 जून 2021
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर पीएम आवास योजना, वृक्षारोपण, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा बारिश पूर्व की जाने वाली व्यवस्थाओं सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने नगरीय निकायवार पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र हितग्राही को पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने गैरतगंज और सुल्तानपुर में पीएम आवास योजना के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश में कई पेयजल स्त्रोतों का पानी दूषित हो जाता है और फिर इस दूषित पानी के उपयोग से लोग बीमार होते हैं। इसलिए बारिश में नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्ध्ता सुनिश्चित कराने सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने हैण्डपम्प, ट्यूबबेल सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखने, खराब पाईप लाईनों को ठीक करवाने, पानी की टंकियों की सफाई कराने और पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन का वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगरीय निकायों में नाले-नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, जिससे कि जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने योजना बनाकर वर्षा ऋतु के प्रारंभ में वृहद वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पीओ डूडा श्री पीके चावला सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.