पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं पत्रकार एकता समन्वय समिति मुरादाबाद जिला अधिकारी एवं एसएसपी को दिया ज्ञापन पत्रकार सुमित शर्मा की निष्पक्ष जांच के लिए
पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं पत्रकार एकता समन्वय समिति मुरादाबाद जिला अधिकारी एवं एसएसपी को दिया ज्ञापन पत्रकार सुमित शर्मा की निष्पक्ष जांच के लिए
रिपोर्ट जग्गू बोहरा प्रदेश प्रभारी पत्रकार एकता समन्वय सीमिति मुरादाबाद
आज मुरादाबाद में जिला अधिकारी एवं एसएसपी को दिया गया ज्ञापन मानसिकता समाचार के चीप संपादक अमित कुमार शर्मा पर लगे आरोप निराधार हैं जिसमे सुमित शर्मा ने मीडिया को दियी जानकारी में बताया की एक खबर छपी थी आँगन वाड़ी वाली जिसमे उस महिला ने सुमित शर्मा को कहा की तुमने जो खबर निकाली वो नही निकालनी थी अब 20हज़ार की मांग कर रही वह महिला ज्योति नाम की बताई जा रही है सुमित ने मीडिया को बताया की उसने कहा अगर 20 हज़ार नही दोगे तो आपके ऊपर में कुछ भी आरोप लगा दूंगी ऐसा कहा गया है लेकिन सुमित ने कहा मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए आरोप चाहे कुछ भी हो और आगे सुमित ने कहा मेरे घरवालो के ऊपर भी जान लेवा हमला कराया गया और मेरे दबाव बनाया जा रहा है इस सम्बंध में उनकी यह कहानी को देख कर पत्रकार एकता समन्वय सीमति ने इस मामले की निष्पक्षता एवं सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए इस प्रकार से पत्रकारों के साथ अवैध वसूली बरदास्त नही सभी जगह इनके न्याय के लिए ज्ञापन दिया जाए सुनिए पत्रकार सुमित शर्मा की आपबीती, ज्ञापन देने में पत्रकार एकता समन्वय समिति की ओर से प्रदेश प्रभारी जग्गू बोहरा जिला अध्यक्ष सुभम त्यागी जिला प्रभारी बबलू शर्मा आदि शामिल थे
Please do not enter any spam link in the comment box.