भोपाल । गुरुवार देर रात महू-इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन के खाली होने से कोई जनहानि नहीं हुई है। यह घटना राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के पास हुई। रेलवे प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात ढाई बजे हुई है। इस ट्रेन को यार्ड में लाया जा रहा था। तभी राजेन्द्र नगर के यहां पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ अधिकारी वहां पर पहुंचे। सुबह 10 बजे तक इंजन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास जारी था, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। सूत्रों के अनुसार एक दो दिनों में इस ट्रेन का संचालन शुरू करने की तैयारी थी। इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत का कहना है कि वर्तमान में ट्रेनों का संचालन बंद है और खाली गाड़ी को इधर से उधर शंटिंग की जाती है इसी शंटिंग के दौरान डेमू ट्रेन की शूटिंग करते समय राजनगर स्टेशन पर पुश लगने से स्टेशन यार्ड में बने डेड एंड के टूटने खाली ट्रेन के लास्ट ट्रॉली के पहिए पटरी से उतर गए इससे रेलवे का कोई यातायात प्रभावित नहीं है और ना ही किसी प्रकार की जनहानि है।
Please do not enter any spam link in the comment box.