प्रगति एवं सक्षम छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए छात्राओं का चयन
रायसेन - शासकीय पॉलिटेनिक महाविद्यालय रायसेन के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र राठौर द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020-21 से विशेषकर बेटियों के लिए प्रगति छात्रवृत्ति एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए सक्षम छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई थी। इन योजनाओं के तहत प्रगति छात्रवृत्ति योजना में केवल छात्राओं को तथा दिव्यांग छात्र छात्राओं को 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रतिवर्ष अधिकतम 50 हजार रू की छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है, के तहत वर्ष 2020-21 में संस्था में प्रवेशित प्रथम वर्ष की आवेदित समस्त छात्राओं को प्रगति छात्रवृत्ति एवं आवेदित दिव्यांग छात्रों को सक्षम छात्रवृत्ति के लिए एआईसीटीई द्वारा प्रदान की जाने वाली योजना के अंतर्गत 10 वीं कक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर चयन हुआ है। प्राचार्य द्वारा समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं छात्रों तथा शिक्षकों के समर्पण में सफलता का श्रेय दिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.