मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक तांत्रिक ने शादीशुदा महिला से कथित तौर पर रेप किया। इस मामले में पीडि़ता ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। यूपी पुलिस ने बताया कि तांत्रिक नरेंद्र अपने साथी संदीप तोमर के साथ गांव आया था और गुरुवार को ग्रामीणों पर झाड़फूंक की थी। इसके झांसे में पीड़ित महिला आ गई। तांत्रिक ने बाद में महिला को रात में मिलने के लिए बुलाया है। पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता रात में तांत्रिक की बताई जगह पर तय समय पर पहुंची तब ‘तांत्रिक’ ने इलाज करने के बजाय उसके साथ रेप किया।
बरसाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तांत्रिक गांव से फरार होने में सफल रहा। उन्होंने आगे कहा कि तांत्रिक को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=in-mathura-a-woman-was-raped-by-a-tantrik-on-the-pretext-of-treatment-case-registered-300546
Please do not enter any spam link in the comment box.