अंकुर कार्यक्रम से आनलाइन जुड़ , सीएम के हाथों अवार्ड लेने का सुनहरा मौका
रायसेन - राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाना है। इसके अंतर्गत जिले में इसके व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रोत्साहन की दृष्टि से कार्यक्रम के संपूर्ण नियम एवं मोबाइल एप वायुदूत की लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpsdi.epcoplantation द्वारा प्राप्त की जा सकती है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंकुर योजना की है घोषणा
अंकुर योजना पंजीकरण द्वारा, नागरिक पौधे लगाने के अभियान में भाग ले सकेंगे और उन्हें मानसून के दौरान इन पेड़ों को लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। पौधरोपण की पहल करने वाले लोगों को उनकी भागीदारी के लिए प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएगा। लॉन्च इवेंट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रहे हैं। लेकिन पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ों से बड़ा कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं है। मानसून के दौरान अंकुर योजना के तहत पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। प्रकृति में असंतुलन को ठीक करना होगा।” सीएम ने नागरिकों से मानसून में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया।
अंकुर योजना पंजीकरण वायुदूत ऍप पर
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बना रही है। इसके लिए सरकार ने अंकुर (Ankur) योजना की शुरुआत की है। बता दें कि इस योजना के तहत जो लोग भी वृक्षारोपण के इस अभियान में हिस्सा लेंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड भी दिया जाएगा। सरकार ने शनिवार को इस योजना का ऐलान किया है।
क्या है योजना का उद्देश्य
बता दें कि जो भी इस योजना का हिस्सा बनेगा और वृक्षारोपण करेगा उसे सरकार की तरफ से ‘प्राणवायु अवार्ड’ दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में हालात काफी गंभीर हो गए थे। राज्य में ऑक्सीजन की कमी की काफी खबरें आईं थी। इस दौरान कई मरीजों की मौत भी ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई। ऐसे में सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही वृक्षारोपण करने की योजना भी शुरू की है, जिसे अंकुर नाम दिया गया है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है।
सीएम शिवराज ने कही ये बात
सीएम शिवराज का कहना है कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं। कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता। इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है। सीएम शिवराज ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने की अपील की।
कैसे होगा अवार्ड विजेताओं का चयन
अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण, मलय श्रीवास्तव का कहना है कि अंकुर योजना में लोगों को शामिल किया जाएगा। जो लोग भी इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं वो अपने आप को वायुदूत एप पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागियों को पेड़ लगाते हुए अपनी तस्वीर एप पर अपलोड करनी होगी। साथ ही इसके 30 दिन बाद फिर से उस पेड़ के साथ की तस्वीर अपलोड करनी होगी। वेरिफिकेशन के बाद सीएम शिवराज खुद हर जिले के प्राणवायु अवार्ड के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.