जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 219 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा गढ़ी, सिलवानी सहित अन्य क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की समझाईश दी। इसके अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर्स के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं और अब तक हुए वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा ग्राम पंचायत गढ़ी में निरीक्षण के दौरान दिव्यांग श्री सुम्मीलाल से चर्चा करते हुए उसे वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके पश्चात श्री सुम्मीलाल द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। कलेक्टर श्री भार्गव ने गढ़ी में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर इंतजामों का जायजा लिया तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर द्वारा ग्राम किशनपुर, देवनगर, गढ़ी, गैरतगंज, पलोहा तथा बेगमगंज में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगवाने की समझाईश देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, इसलिए सभी पात्र लोग सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसी प्राकर जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा सुल्तानपुर, उड़दमउ, बाड़ी, सलैया, धोखेड़ा, बरेली, भारकच्छकलां सहित अनेक गॉवों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया तथा लोगों को वैक्सीनेशन की समझाईश दी।Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1060257&disid=2
Please do not enter any spam link in the comment box.