
नई दिल्ली । मॉडल पूनम पांडे एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई है। पूनम ने एक साझात्कार के दौरान भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जीत पर एक बार फिर से कपड़े उतारने पर अपनी राय रखी है। एक वीडियो में जब पूनम पांडे से डब्ल्यूटीसी फाइनल पर उनकी राय पूछी चाही तो उन्होंने कहा कि क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे है? तो आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर कपड़े उतारने की बात कहूं?
पूनम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कई प्रशंसकों ने तो उन्हें ऐसी हरकतें न करने की भी सलाह दी। प्रशंसकों ने लिखा, जीत के लिए बेपर्दा होने की बातें ठीक नहीं हैं। एक ने लिखा अगर आप बेपर्दा होते भी हो तो कौन देखेगा आपको। इससे आप क्या साबित करना चाहती हैं। एक ने लिखा, कुछ ऐसा करो जिससे देश का भला हो, लोगों का भला हो। गौरतलब है कि पूनम पांडे पहली बार चर्चा में आई थी जब 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले भारत की जीत पर उन्होंने बेपर्दा होने की बात कही थी। तब भी सोशल मीडिया पर पूनम को लोगों ने जमकार ट्रॉल किया था।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=poonam-pandey-surrounded-by-her-statement-on-wtc-final-302910

Please do not enter any spam link in the comment box.