गोरखपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश परवेज को मुठभेड़ में मार गिराया है। वह अम्बेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी की बहुचर्चित हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहा था। परवेज कुख्यात बदमाश खान मुबारक का शार्प शूटर था और खान मुबारक के खिलाफ गवाही देने वाले की उसने हत्या की थी। इसके अलावा गोरखपुर में ही एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सैय्यद फैजान को आज रामगढ़ ताल इलाके में हनुमान मन्दिर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ पर बताया कि उसने अपने भाई सैय्यद ने अपने पिता सैय्यद फिरोज आलम के नाम कि एक कंपनी बना रखी थी और सामान खरीदने बेचने का काम करते थे। उनकी कंपनी में काफी लोगों का पैसा इन्वेस्ट कराया और बदले में सामान नहीं दे पाए, काफी लोगों पुलिस में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसकी कारण कम्पनी को बन्द कर दिया गया और गोल्ड कन्सटंक्शन के नाम से दूसरी कम्पनी खोल ली। इस कंपनी में भी काफी लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाया। जब लोगों द्वारा पैसा मांगा जाने लगा तो उस कम्पनी भी बन्द कर दिया
Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=one-lakh-reward-crook-parvez-killed-in-encounter-by-stf-300648
Please do not enter any spam link in the comment box.