थाना जीरन पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई
Type Here to Get Search Results !

थाना जीरन पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई

थाना जीरन पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई
                   
जप्त शुदा ट्राले तथा आरोपी

(01) RJ 09 GD 7707 
(02) RJ 09 GE 7707  
(03) RJ 09 GC 7705 
(04) RJ 09 GC 2380 

आरोपी

(1)अमरचन्द पिता नानूराम
(02)  लालुराम पिता नानुराम 
(03)  महावीर पिता गोगाजी 
(04) दिनेश पात रामलाल

संक्षिप्त विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश  एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल ,एसडीएम महोदय नीमच  के निर्देशन मेे जिले मे अवैध रेत परिवहन , करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये गए चेकिंग अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चैहान के द्वारा नीमच मऊ हाईवे हरकियाखाल चौकी के सामने चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान चार बड़े ट्राले राजस्थान से मंदसौर रतलाम इंदौर की ओर अवैध वेद परिवहन करते पकड़े गए उक्त ट्राला  चालकों के पास रेत परिवहन करने हेतु वैध रॉयल्टी नहीं पाई गई।मौके पर ट्रालो को जप्त कर  माइनिंग अधिकारी श्री गजेन्द्र डाबर नीमच को सूचित किया गया जिनके द्वारा माइनिंग एक्ट के तहत मौके पर  अग्रिम कार्यवाही की गई ।अवैध रेत के चारो ट्राले जप्त कर थाना जीरन पर खड़े किए गए।

सरहानीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही मे सउनि बिरेन्द्र सिंह बिसेन,  आर. 471 विवेक धनगर , आर. 415 विक्रम धनगर ,आर. 430 धर्मेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=action-was-taken-against-illegal-sand-transport-by-police-station-jeeran-303486

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------