प्लास्टिक की पिस्टल से लूटने निकले थे एटीएम
खेत में योजना बना रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
![police](https://i0.wp.com/thetadkanews.com/wp-content/uploads/2021/06/Crime01.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
उज्जैन की जीवाजीगंज थाना पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश दो एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। जिनके पास से एक प्लास्टिक की पिस्टल, चाकू, पाईप बरामद किए गए है।
उज्जैन। Fri-04 Jun 2021
जीवाजीगंज पुलिस ने शुक्रवार को खाकचौक के समीप खेत में दबिश देकर 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से प्लास्टिक की पिस्टल, पाईप और ड़ेड जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह जाट धर्मशाला के समीप लगे एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे। तीन आरोपियोें ने एक बोहरा व्यापारी के घर चोरी की वारदात भी कबुली है।
थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसआई शांतिलाल मीणा, एएसआई रामचंन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक नागेन्द्रसिंह, आरक्षक राजेन्द्रसिंह, श्याम और मनीष के साथ मिलकर खाकचौक स्थित एक खेत में दबिश दी गई। जहां कुछ बदमाश छिपे हुए थे। पुलिस को देखकर उन्होने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की टॉमी, पाईप, चाकू और एक नकली पिस्टल जब्त की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह जाट धर्मशाल के पास स्थित दो एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
चंदननगर में पडोसियों के विवाद में डबल मर्डर
यह है बदमाशों के नाम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम सोहेल पिता अकरम निवासी जूना सोमवारिया, सोहेल उर्फ मामा पिता शाहीद पठान निवासी वीर दुर्गादास मार्ग, बिलाल पिता अब्दुल अजीज निवासी हाथी का टेकरा, सलमान उर्फ नगु पिता शेरू खा निवासी गरीब नवाज कॉलोनी, आदित्य उर्फ बिट्टू पिता सुजानसिंह कुशवाह निवासी मोहननगर और रवि उर्फ बंटी पिता राजेन्द्र निवासी बापूनगर है।
UJJAIN-महिला को देखकर सांसद ने जोड़ लिए हाथ
चोरी की नगदी बरामद
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि अब्दुल कलाम, सोहेल और बिलाल ने कमरी मार्ग स्थित रोजा कम्पाउंड निवासी नजमुदद्न बोहरा के घर में 30 मई की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अलमारी से में से नगदी चुराई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 54 हजार रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस भी दर्ज किया गया है।
मामूली विवाद के बाद तिलकेश्वर कॉलोनी में युवक की हत्या
बदमाशों से ठगाई वृद्धा तीन थानों के बीच होती रही परेशान
महाकाल परिसर की खुदाई में मिला ऐसा कुछ, रह जाएंगे हैरान
7 साल से बंद रेलवे ट्रेक पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
UJJAIN-गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट से बचेगी डूब रहे लोगों की जान
एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
वैक्सीनेशन में उज्जैन ने बताया रिकार्ड, इतने लोगों को वैक्सीन
अपनी इस गलती के कारण सांसद ने कटवाया खुद का चालन
महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान मिले प्राचिन मंदिर के अवशेष
अनलॉक से पहले कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक, यह दिए निर्देश
Please do not enter any spam link in the comment box.