23 तारीख की बारिश में घरों में घुसा पानी रोड में नहीं है नालियां ग्रामीण परेशान
Type Here to Get Search Results !

23 तारीख की बारिश में घरों में घुसा पानी रोड में नहीं है नालियां ग्रामीण परेशान

23 तारीख की बारिश में घरों में घुसा पानी रोड में नहीं है नालियां ग्रामीण परेशान
अभिषेक मालवीय एडिटर इन चीफ 

देवास/ तहसील मुख्यालय हाटपिपलिया के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत बागली कि ग्राम पंचायत नेवरी में ग्रामीण इस बरसात के मौसम में परेशान देखे जा रहे हैं सरकार द्वारा हर गांव को शहर से सड़क के माध्यम से जोड़ा जा रहा है ऐसे में नालियां बा पुलिया पुल भी बनाए जा रहे हैं पर यहां नजारा कुछ अलग है यहां रोड तो बनाया गया पर नालियां नहीं 23 जून को हुई शानदार बारिश में लोग अपने अपने घरों में बैठकर लुफ्त उठा रहे थे वही ग्राम पंचायत नेवरी के गरीब परिवारों ने अपने घरों से पानी बा अपने घर मैं रखे कीमती सामानों को निकालने में बा पानी से बचाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा घरों में घुस गया घुटे घुटे पानी वजा यही कि रोड बनाते समय नालियां नहीं बनाई गई इस बरसात के मौसम में अब गरीब व्यक्ति करें तो क्या करें बरसातh का पानी निकालने के लिए वह स्वयं ही बना रहे जमीन खोदकर नाली इस दौरान घर में कई कीमती सामान भी बरसात के पानी  के लगने से हो गया खराब अब इसका जिम्मेदार कौन स्थानीय पीड़ित लोगों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी करी गई शिकायत 

स्थानीय पीड़ित लोग-
पीड़ित लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नालियां बनाई जाएं नहीं तो पूरे बरसात के मौसम में हमारा घर पानी से डूबा रहेगा ऐसे में हमारा रहना खाना कैसे हो पाएगा अगर नालियां नहीं बनवाई गई तो हम अपने घरों का सामान रोड पर रखकर धरना प्रदर्शन करेंगे ब सरकार जिम्मेदार अधिकारी जब तक नालियां नहीं बनाएंगे तब तक हम रोड पर ही सामान रखकर रहेंगे

ग्राम प्रधान-
हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है हमने रोड के ठेकेदार से बात की है और जेसीबी के जरिए नाली खोदने का काम चल रहा है हम किसी भी गरीब को परेशान नहीं होने देंगे

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. ठेकेदार और ग्राम पंचायत की लापरवाही से पानी घरों में घुस रहा है

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------