प्रदेश भर में 21 जून से महा अभियान के रूप किया जाएगा कोविड-19 टिकाकरण
Type Here to Get Search Results !

प्रदेश भर में 21 जून से महा अभियान के रूप किया जाएगा कोविड-19 टिकाकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को किया वीसी के माध्यम से सम्बोधित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.1 प्रतिशत रह गया है। टेस्ट हम रोज कर रहे हैं। आज 73 हजार टेस्ट हुए उनमें 145 पॉजिटिव केस आए हैं। 98.5 प्रतिशत से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब लगभग सभी जिलों में केस की संख्या कम हो गई है।

जिले में 21 जून से 30 जून 2021 तक महा अभियान के रूप में कोविड-19 के टीके लगाऐ जाएगे। इसके साथ ही 22 एवं 27 जून 2021 छोड़कर अन्य सभी दिन टिकाकरण किया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमको सावधान रहना ही होगा। उन्होंने कहा कि मैं गांव एवं वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से अपील करता हॅू कि कोविड संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार करना होगा। जरा सी लापरवाही बड़ी समस्या बन कर सामने आ सकती है। कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है, दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा जॉच के बाद ही इसे सभी को लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजनों से अपेक्षा की है कि वे बढ-़चढ़कर इस टिकाकरण अभियान में हिस्सा ले। रायसेन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमति मोनिका शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा तथा सीएमएचओ श्री खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1058259&disid=2
    
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------