सरकारी खाद लेने जा रहे ट्रक में पीछे से घुसी आई 20 कार, नहीं आईं किसी को चोटें
MD & Editor in Chief Abhishek Malviya
रायसेन/भोपाल से विदिशा रोड के सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर खाद लेने जा रहे एक ट्रक में पीछे से आई ट्वेंटी कार घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन कार के चालक व मालिक को कोई चोटें नही आईं हैं। पुलिस से मिली जानकरी अनुसार शुक्रवार के दिन दोपहर के लगभग साढ़े चार बजे रेलवे ओवरब्रिज पर जबलपुर से इंदौर जा रही आई ट्वेंटी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5377, सरकारी खाद यूरिया डीएपी लेने वेयरहाउस जा रहे ट्रक एमपी09 एचएफ 3567 में पीछे से घुसकर छतिग्रस्त हो गई। वो तो यह गनीमत रही कि कार के मालिक राजेश मलगानी उनकी पत्नी व चालक को कोई चोटें नही आईं। यह कार राजेश मलगानी पिता लक्ष्मणदास मलगानी निवासी गीतांजली स्कूल रोड नेपियर टाउन जबलपुर के नाम परिवहन विभाग की साइड पर पंजीबद्ध है। मोके पर पहुंचकर सलामतपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर मामले को जांच में लिया है। वहीं कार के मालिक राजेश मलगानी ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मोड़ते समय रिवर्स कर दिया था। जिसकी वजह से कार पीछे से ट्रक में घुस गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मालिक घटनास्थल पर ट्रक चालक पर मामला दर्ज करने के लिए एक केंद्रीय मंत्री की धमकी भी दे रहे थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.