बॉयफ्रेंड के धोखे से दुखी होकर 10वीं की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान
5 दिन बाद 12वीं के छात्र को बनाया गया आरोपी
भोपाल -
प्यार में धोखा
खाने
से
दुखी
10वीं की
छात्रा
ने
फांसी
लगाई
थी।
लड़की
ने
सुसाइड
नोट
में
लिखा
था
- वह
मुझे
छोड़कर
किसी
और
से
प्यार
करने
लगा
है।
पुलिस
ने
मामले
में
करीब
5 दिन बाद
12वीं के
नाबालिग
छात्र
को
आरोपी
बनाया
है।
हालांकि
छात्र
का
कहना
है,
मैंने
उसे
धोखा
नहीं
दिया,
बल्कि
वह
उसे
धोखा
दे
रही
थी।
बागसेवनिया की
नई
बस्ती
में
रहने
वाली
16 साल की
लड़की
10वीं की
पढ़ाई
कर
रही
थी।
उसने
गत
19 जून की
शाम
घर
में
फांसी
लगा
ली
थी।
घटना
के
बाद
परिजन
लड़की
को
अस्पताल
ले
गए
थे,
जहां
से
देर
रात
पुलिस
को
मौत
की
सूचना
मिली
थी।
बागसेवनिया
थाने
के
थाना
प्रभारी संजीव चौकसे
द्वारा की गयी
जांच
के
बाद
युवक
की
पहचा
की
गई
।
पुलिस
ने
दूसरे
दिन
शव
पोस्टमार्टम
के
बाद
परिजनों
को
सौंप
दिया।
पुलिस
ने
मौकाए
वारदात
से
लड़की
का
हस्त
लिखित
सुसाइड
नोट
बरामद
किया
था
।
इसमें छात्रा
ने
लिखा
था
कि
वह
कोचिंग
में
पढ़ने
वाले
लड़के
से
प्यार
करती
है।
वह
12वीं
क्लास
में
पढ़ता
है।
उसने
मुझे
प्यार
में
धोखा
दिया
है।
अब
वह
मुझे
छोड़कर
किसी
और
को
प्यार
करने
लगा
है,
इसलिए
मैं
यह
कदम
उठा
रही
हूँ
।
दोनों की
मुलाकात
कोचिंग
में
हुई
थी
-
पूछताछ में
लड़के
ने
पुलिस
को
बताया
कि
लड़की
से
उसकी
पहचान
कोचिंग
में
हुई
थी।
हालांकि
लड़के
ने
यह
नहीं
बताया
कि
दोनों
कब
से
एक-दूसरे
को
जानते
थे।
हालांकि
लड़के
का
कहना
है,
उसे
लग
रहा
था
कि
वह
उसे
धोखा
दे
रही
है।
कुछ
दिनों
से
उनके
बीच
बातचीत
कम
होने
लगी
थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.