'
बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की नई फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो सकती है। रिपोर्ट्स में फिल्म के एक एक्टर के हवाले से लिखा गया है कि 325 करोड़ रुपए के बजट में यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज नहीं हो पाएगी। एक्टर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुईं। अगर अक्टूबर तक कोरोना संकट दूर भी हो जाता है, तब भी राजामौली फिल्म को कंप्लीट कर समय पर रिलीज नहीं कर सकते। एक्टर ने कहा कि फिल्म का अगले साल जनवरी तक या फिर इससे भी आगे के लिए टलना लगभग तय है। इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=rajamoulis-mega-budget-film-rrr-postponed-indefinitely-299410
Please do not enter any spam link in the comment box.