जिला प्रशासनिक अधिकारीयों का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण l
Type Here to Get Search Results !

जिला प्रशासनिक अधिकारीयों का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण l

 अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण l


रायसेन /मंडीदीप - लॉक डाउन की अवधि में इजाफा होने के उपरांत अब प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की गाईडलाईन को सख्ती से लागू कराने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिनांक 01 मई 2021 को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अनिल डामौर


 तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने सांची विकास खंड के थाना सांची एवं सलामतपुर क्षेत्र में अनेक ग्रामों का भ्रमण कर कोविड के संबंध में शासन की गाईडलाईन का पालन सुनिश्चित कराया। दोनों अधिकारियों द्वारा कस्बा सलामतपुर एवं सांची के अतिरिक्त ग्राम सुनारी, रातातलाई, अम्बाडी, सेमरा, बेरखेडी, दीवानगंज, ढकना, चपना, ताजपुर, मेहगांव, कोडी, खनपुरा, गोपालपुर में भ्रमण किया। ग्रामवासियों को कोविड की गाईडलाईन एवं लॉक डाउन के संबंध में म0प्र0 शासन तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया। जो नागरिक उल्लंघन करते पाये गये उन्हें चेतावनी दी गयी। इसी प्रकार बिना मास्क के व अकारण घूमते हुए लोगों को उचित समझाईस दी गयी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सनेटाईजर का इस्तेमाल करने का महत्व बताया। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए 




पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों का रूट के हिसाब से कलस्टर बनाकर प्रतिदिन भ्रमण करें, नागरिकों को जागरूक करने एवं कोविड का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें। जिले के शत प्रतिशत ग्रामों का भ्रमण कर शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जावे। जिससे जिले की जनता को कोविड महामारी से बचाया जा सके। साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी कोविड महामारी के संबंध में निर्देशित किया जाकर होंसला अफजाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------