![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/download_23-2.jpg)
नई दिल्ली बीते मंगलवार आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। स्थगित होने से पहले इस लीग में फैन्स को बल्लेबाजों और गेंदबाजों द्वारा कई दमदार प्रदर्शन देखने को मिले। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम से जब उनके इस सीजन में पसंदीदा स्पैल की बात की गई तो उन्होंने एक मैच में पांच-पांच विकेट लेने वाले आंद्रे रसेल या हर्षल पटेल का नाम नहीं लिया, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिराज के प्रदर्शन को अपना फेवरेट स्पैल बताते हुए सबा करीम ने कहा कि, इस मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी, जिसके चलते वे आंद्रे रसेल को बड़े शॉट्स लगाने में रोक पाए थे। बता दें कि इस मैच में सिराज ने सिर्फ 3 ओवर फेंके और किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन ही दिए थे। उन्होंने कहा कि, 'सिराज ने पारी का 19वां ओवर फेंका था, जिसमें उनके सामने रसेल बैटिंग कर रहे थे। उस समय केकेआर की टीम को जीतने के लिए 2 ओवरों में लगभग 40 रनों की जरूरत था। सिराज ने इस ओवर में एक भी बाउंड्री लगने नहीं दी।'
IPL 2021 स्थगित होने पर कंगारू खिलाड़ियों पर क्यों भड़के ग्रीम स्मिथ?
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि, 'जिस तरह के आंद्रे रसेल बल्लेबाज हैं, अगर उन्होंने उस ओवर में दो या तीन छक्के लगाए होते तो केकेआर के पक्ष में मैच का नतीजा होता। इसलिए मोहम्मद सिराज का वह ओवर शानदार था।' उन्होंने कहा कि टी-20 फॉर्मेट काफी हद तक बल्लेबाजों के पक्ष में है लेकिन सिराज ने जिस तरह रसेल के खिलाफ गेंदबाजी की, उससे मैच पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ा।
Please do not enter any spam link in the comment box.