दुनिया में भारत की बदनामी कराई इस प्रकार के बयान से देशद्रोही की श्रेणी में आते हैं कमलनाथ- अमन सक्सेना
अभिषेक मालवीय Editor in Chief
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले तहसील टप्पा देवनगर मै मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले कुछ दिनों के भीतर जिस प्रकार से देश विरोधी बयान दिए हैं और आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अपने लोगों को प्रोत्साहित करने वाला वार्तालाप किया है तथा कोरोना संकट को लेकर समाज में भय का वातावरण बनाने के लिए झूठी बयानबाजी की है, इन सब बातों को लेकर भाजपा देवनगर मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में देवनगर समेत अन्य मंडलों में भी कमलनाथ के विरुद्ध पुलिस थानों में एफ.आई आर. दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
देवनगर मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना अपने आवेदन में लिखा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ कोरोना महामारी के दौरान मीडिया में पत्रकार वार्ता एवं अपने बयानों के माध्यम से ना केवल भारत का अपमान कर रहे हैं बल्कि गलत आंकड़ों और सूचनाओं के द्वारा रोगियों,उनके परिजनों एवं जनता में दहशत फैलाने का कृत्य कर रहे हैं। श्री कमलनाथ द्वारा वर्चुअल पत्रकार वार्ता और इसके बाद 22 मई को उज्जैन में समाचार पत्र एजेंसियों को दिए गए बयानों में लगातार यह बात उजागर हुई है कि उन्होंने बिना किसी प्रमाण के कोरोना के "इंडियन वैरीअंट" कहकर देश दुनिया में भारत का अपमान किया और विदेश में रह रहे भारतवंशियों की सुरक्षा और सम्मान को चुनौती खड़ी की। वहीं "सरकार लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपा रही है" कहकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। अपनी पार्टी की वर्चुअल मीटिंग में वे अपने ही नेताओं से ''आग लगाने"का मौका बताकर उकसाकर जनता को भड़काने का कृत्य कर रहे हैं। दुनिया में भारत की बदनामी कराई इस प्रकार के बयान से देशद्रोही की श्रेणी में आते हैं। कमलनाथ पर देशद्रोही एफ आई आर दर्ज हो और कमलनाथ को देश की जनता से माफी मांगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र यगिक, राजेश व्यास, प्रभु सिंह पटेल, भैयालाल अग्रवाल, गौरीशंकर साहू, निशांत साहू, नंदलाल साहू, सुंदर विश्वकर्मा व इसी प्रकार जिले के अन्य मंडलों मैं भी पुलिस थाने पहुंचकर कमलनाथ के विरुद्ध आवेदन दिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.