रीवा- पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर गवर्नमेंट स्कूल के पीछे घेराबन्दी कर दो चोरो को किया गिरफ्तार दिनाँक 13.05.21 को फरियादी पंकज गुप्ता पिता सीता राम गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी अमहिया जिला रीवा थाना अमहिया आकर रिपोर्ट लिखाया की दिनांक 12.5.21 की रात्रि को उसकी स्कूटी मेस्ट्रो MP17SA9065 कोई अज्ञात चोर उसके घर के सामने से चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 171/21 धारा 379 ipc पंजीबद्ध किया गया था।
दिनांक 23.05.21 को थाना प्रभारी अमहिया को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 लड़के चोरी की स्कूटी बेचने की बात कर रहे है, जिस पर थाना प्रभारी अमहिया ने सतर्कता दिखकते हुए गवर्नमेंट स्कूल के पीछे अमहिया थाना के स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने दिनांक 12.5.21 को उक्त स्कूटी चोरी करना कबूल किया और गवर्मेंट स्कूल के पास से ही स्कूटी दस्तयाब भी करवा दिए जिसे अमहिया पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
जप्त मसरुक
लाल रंग की हीरो होंडा मेस्ट्रो स्कूटी कीमती 50000 रुपये।
नाम आरोपी
1. सुनील कुशवाहा उर्फ लोचा पिता मुन्ना लाल कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी कोरियन मोहल्ला।
2. अमित सेन पिता राकेश सेन उम्र 18 वर्ष निवासी कोरियन मोहल्ला।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, प्रधान आर. स्यामलाल पाठक, संतोष सिंह, आर. पीयूष मिश्रा, मकरध्वज तिवारी,विक्रम वर्मा, सैनिक पारस नाथ तिवारी, एवं योगेश सिंह (cctv) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
source=(Author krishna pandit)
Please do not enter any spam link in the comment box.