कलेक्टर ने विकलांग बच्चे के अभिभावकों की पीएम आवास किया मंजूर
कलेक्टर ने अपाहिज बच्चे पर दिखाई दरियादिली
रायसेन।जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के सामने शहर रायसेन के वार्ड चौदह निवासी गरीब मजदूर रामकलेश अपनी पत्नी विकलांग बच्चे को ट्रायसिकल में बिठाकर पहुंचे।माता पिता ने हाथ जोड़कर कलेक्टर भार्गव से गुहार लगाई कि उनके लिए रहने को पक्का घर नहीं हैं।लिहाजा पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कर दिया जाए तो कलेक्टर साहब आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।यह बातें सुनकर कलेक्टर भार्गव का कलेजा पसीज गया।उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए पीएम आवास की मंजूरी दिलाई।
बाद में जिला डूडा अधिकारी पीके चावला, नपा सीएमओ आरडी शर्मा, मनुकान्त चौरसिया को कलेक्टर भार्गव ने मौके पर रिपार्ट बनाकर पेश करने के लिए भेजा।अब जल्द ही दोनों पैरों से अपाहिज बच्चा अपने माँ बाप के साथ पक्के घर में आराम से रह सकेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.