अभिषेक मालवीय एडिटर इन चीफ
उज्जैन। ऐसे गरीब परिवार जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें अस्थाई पात्रता पर्ची के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि पर्चीविहीन छूटे हुए गरीबों का सत्यापन कर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जा रही है, जिससे उनको उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त हो सके। अस्थाई पात्रता पर्ची प्राप्त करने के लिये आवेदन-पत्र नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करना होंगे। हितग्राहियों की सुविधा के लिये आवेदन के प्रारूप उक्त संस्थाओं में उपलब्ध करवा दिये गये हैं। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर आवेदक 0734-2510967 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.