![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/14-26.jpg)
बॉलीवुड में 10 साल का सफर तय कर चुके कार्तिक आर्यन को 'स्कैम 992' फेम डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी अपकमिंग फिल्म में कास्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्यघटित घटना पर बेस्ड इस फिल्म में कार्तिक एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाएंगे। हरमन बावेजा द्वारा कम्पाइल की गई इस फिल्म का टाइटल फिलहाल सामने नहीं आया है। कार्तिक के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी 'धमाका' रिलीज के लिए तैयार है, जबकि 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रुकी हुई है। कार्तिक साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=karthik-will-be-an-air-force-pilot-in-hansal-mehtas-film-298410
Please do not enter any spam link in the comment box.