
सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के विचार त्याग दिया है। उनके मुताबिक, एक ओर जहां कोविड-19 से बने हालात सामान्य होने का कोई ठिकाना नहीं है तो वहीं, दूसरी ओर ऑडियंस की हैबिट भी बदल चुकी है, जिसमें सिर्फ बड़ी और बड़े स्टार्स की फिल्में ही सिनेमाघरों में कमाई कर पाएंगी। इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने का फैसला लिया। फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन बताया जा रहा है कि अब यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी।
source=https://pradeshlive.com/news.php?id=saifs-bhoot-police-to-be-released-on-digital-platform-298299

Please do not enter any spam link in the comment box.