अभिषेक मालवीय एडिटर इन चीफ 

सलामतपुर रायसेन/कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब सुनामी बन चुकी है। इस वायरस से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। कोरोना महामारी से जंग में पुलिसकर्मी 24 घंटे पहली पंक्ति में योद्धा की तरह तैनात रहते हैं। ऐसे में उनको संक्रमण का खतरा हर समय बना रहता है। कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी बचाव के तमाम उपाय अपना रहे हैं। सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाली दीवानगंज पुलिस चौकी में पुलिस ने भाप लेने के लिए जुगाड़ से स्टीम सिस्टम बनाया है। चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा पुलिस चौकी में यह स्टीम सिस्टम लगाया गया है। जिससे पुलिसकर्मी कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने फील्ड पर जाएं तो भाप लेकर जाएं। चौकी में वापस आए तो भाप ले सकें। जिससे की संक्रमण का खतरा कम हो सके। इसमें एक कुकर में पाइप लगाया गया है। जिससे ड्यूटी पर आते और जाते समय पुलिसकर्मी भाप ले रहे हैं। इस समय कोरोना से बचाव हेतु कई मेडिकल प्रोफेशनल्स भाप लेने की सलाह लोगों को दे रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने व्यवस्था करनी भी शुरू कर दी है। 

ऐसे बनाया है जुगाड़ से भाप लेने का सिस्टम--सलामतपुर थाना दीवानगंज पुलिस चौकी पर भाप लेने की यह व्यवस्था चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा की गई है।  यहां तैनात पुलिस वाले भाप ले सकें इसके लिए कुकर से एक भाप मशीन तैयार की गई है। कूकर की सीटी वाली नॉब पर लंबी पाइप लगा दी गई है। कूकर में पानी भरकर नीम अदरक  डालकर उसे आग पर चढ़ाया जाता है। पानी उबलने के बाद सीटी वाली नॉब से भाप निकलती है। जिसे पाइप के जरिए पुलिस वाले भाप लेते हैं। फिर क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव व कर्फ्यू का पालन करने की समझाइश देते हैं।

इनका कहना है।
दीवानगंज चौकी में जुगाड़ से एक सिस्टम बनाया गया है। जिससे प्रतिदिन सभी पुलिस स्टॉफ भांप लेता है। एक कूकर में सीटी वाली नॉब पर लंबी पाइप लगा दी गई है। कूकर में पानी भरकर नीम व अदरक डालकर उसे आग पर चढ़ाया जाता है। पानी उबलने के बाद सीटी वाली नॉब से भाप निकलती है। जिसे पाइप के जरिए पुलिस वाले भाप लेते हैं।
सत्येंद्र दुबे, चौकी प्रभारी दीवानगंज