कोरोना से लड़ाई में आगे आये डीएफओ श्री विश्वकर्मा (कोविड स्टोरी)
Type Here to Get Search Results !

कोरोना से लड़ाई में आगे आये डीएफओ श्री विश्वकर्मा (कोविड स्टोरी)

अपने वेतन से 1 लाख रुपये की सहयोग राशि जिला अस्पताल को सौंपी, डॉ. खण्डेलवाल ने उपलब्ध कराया बाईपेप उपकरण





   कोरोना की यह लड़ाई बिना सबके साथ और सहयोग के ना ही लड़ी जा सकती है और ना ही जीती जा सकती है। हम मिलकर लड़ रहे हैं, यही हमारा विश्वास है कि हम जरुर जीतेंगे। यह महज कोरी बड़ी-बड़ी बातें नहीं हैं। आज की सच्चाई है। शासन-प्रशासन के द्वारा हर स्तर पर कोरोना की इस लड़ाई में जनस्वास्थ्य के लिये हर संभव कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना की इस विपदा में सभी का सहयोग मांगा है।
            कटनी में आपसी सहयोग और समन्वय के समन्वित प्रयासों के बहुत से उदाहरण सामने आये हैं। कोरोना की इस लड़ाई में जिले के जनप्रतिनिधियों सहित स्वयंसेवियों, सामाजिक संगठनों, युवा संगठनों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के वन विभाग के प्रमुख डीएफओ आर.सी. विश्वकर्मा ने कोरोना से लड़ाई के लिये अपने वेतन से 1 लाख रुपये की सहयोग राशि जिला अस्पताल को दी। उन्होने रोगी कल्याण समिति के माध्यम से यह राशि जिला अस्पताल को उपलब्ध कराई।
            वहीं जिले के डॉक्टर एल.एन. खण्डेलवाल भी विपदा की इस घड़ी में प्रशासन के सहयोग के लिये सामने आये। उन्होने जिला अस्पताल को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से प्राण रक्षा में सहायक बाईपेप उपकरण उपलब्ध कराया है। इस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उनका आभार भी व्यक्त किया गया है।
x





























Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1038168&disid=26


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------