नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस शासित राज्य कोरोना फैला रहे
Type Here to Get Search Results !

नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस शासित राज्य कोरोना फैला रहे

 

 मध्यप्रदेश मिश्रा ने मंगलवार सुबह एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोरोना सबसे ज्यादा फैला है। यह महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सबसे ज्यादा है। इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह फैला है। मिश्रा ने कहा, 'हम इसके लिए किसी को दोष नहीं देते, क्योंकि यह वैश्विक महामारी है, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हो, अपने वीडियो बनाकर जारी करते हो, इसके बारे में अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा।'

महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा- सत्ता छीनने में बिजी रहे, इसलिए हालात बिगड़े

मिश्रा के बयान पर कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, यह भाजपा नेताओं और सत्ता में बैठे उनके लोगों की आदत है कि वे अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ते हैं। मध्यप्रदेश में सही समय पर लॉकडाउन नहीं लगाया। वे कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने में बिजी थे। अगर सही समय पर लॉकडाउन लगाया होता तो आज जैसी स्थिति नहीं होती। वे अपनी कमी छिपाने के लिए कभी महाराष्ट्र, कभी कांग्रेस और कभी बंगाल चुनाव पर आरोप मढ़ते हैं, लेकिन वे ये नहीं देख रहे कि न उनके पास ऑक्सीजन है, न वेंटीलेटर और न ही दवाइयां। श्मशान लगातार भरे पड़े हैं।'

राजस्थान के मंत्री बोले- चुनावों में रैलियां कर भीड़ जुटाते रहे भाजपा नेता

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, 'मध्यप्रदेश के महान मंत्री का बयान बता रहा है कि जैसे इनके नेता मोदी हैं, वैसे ही इनके मंत्री हैं। देश में कोरोना फैलाने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह केंद्र सरकार और पीएम मोदी हैं। 5 राज्यों के चुनावों में जिस तरह रैलियां कर भीड़ जुटाई, उसे रोका क्यों नहीं गया, प्रधानमंत्री होने के नाते सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती थी। अब ऑक्सीजन, दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध कराने में राजस्थान सहित कई राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।'

राजस्थान के परिवहन मंत्री बोले- जैसे इनके नेता मोदी हैं, वैसे ही इनके मंत्री
छग के कृषि मंत्री का पलटवार- एमपी-यूपी में दुर्गति हो रही, पहले उसे सुधारें

कांग्रेस शासित प्रदेशों से कोरोना फैलने के बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा घिर गए हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता, राजस्थान के परिवहन मंत्री और छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

छत्तीसगढ़ के मंत्री का बयान- एमपी और यूपी में हालात खराब, उन्हें सुधारें

वहीं, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि देश का मीडिया हालात दिखा रहा है। सुप्रीम कोर्ट फटकार लगा रहा है। यूपी की लाशें गंगा में बहकर बिहार पहुंच गईं। यूपी और एमपी में दुर्गति है, पहले उसे सुधारें। एमपी में तो बेड, ऑक्सीजन की कमी से लोग परेशान हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा- गृह मंत्री को पद से हटाना चाहिए

गृहमंत्री के बयान पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कोरोना को लेकर गृहमंत्री का बयान शर्मनाक है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में लग कर कोरोना फैलाने वाले जिम्मेदार अब कोरोना को लेकर प्रदेशों को बांट रहे हैं। MP में कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार महाराष्ट्र को बता रहे हैं। पहली लहर का कौन जिम्मेदार है? देश में कोरोना फैलने का कौन है जिम्मेदार है?

पहली लहर में नमस्ते ट्रम्प, MP की सरकार गिराने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना और अब दूसरी लहर में पांच राज्यों के चुनावों के लिए लॉकडाउन नहीं लगाना, चुनावी रैलियां करना? कांग्रेस सरकार के समय कोरोना का मजाक उड़ाने वाले, इसे मामूली सर्दी-खांसी बताने वाले आज इसे सुनामी बता रहे हैं। देश को बांटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिए।

शिवराज सरकार पर कमलनाथ भी लगातार साध रहे निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोशल मीडिया पर लगाकर कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साथ रहे हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर कई पत्र भी शिवराज के नाम लिखे हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=narottam-mishra-said-congress-ruled-states-continue-to-spread-corona-296524

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------