गैरतगंज के समाजसेवी बने सुनील सोनी रात दिन मरीजों और राहगीरों की सेवा मे लगे
अभिषेक मालवीय गैरतगंज
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के सुनील सोनी कर रहे लोगों की मदद कोरोना संक्रमण के बीच जहां लोग एक दूसरे से दूरी वनाये हुये है एक दूसरे का सहयोग करने से बचते नजर आ रहे हैं वही गैरतगंज हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी दिन में ठीक है रात को भी यदि किसी मरीज या उसके परिजनों का फोन आता है तो तुरन्त ही अस्पताल पहुंच कर मरीजों और उनके परिजनों का सहयोग कर रहे है बता दें कि साधारण वीमारी के मरीजो के साथ साथ सुनील कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगो का भी पूर्ण सहयोग कर रहे है चाहे गैरतगंज की बात हो या रायसेन भोपाल ले जाने की बात हो हर सम्भव मदद श्रीसोनी एंव उनकी युवा टीम के साथ कि जा रही है।
श्रीसोनी से जब पूछा कि आप कोरोना संक्रमण की चपेट में आये लोगो की इतनी मदद कर रहे हो जबकि संक्रमित लोगों के मित्र, रिस्तेदार इन मरीजों से दूरी बनाए हुए हैं इस पर श्रीसोनी का कहना है कि इसी को मानव सेवा कहते है
Please do not enter any spam link in the comment box.