गैर अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
अभिषेक मालवीय रायसेन Editor in Chief
गैर अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वरिर्यस का दर्जा प्रदान करने के लिए बरेली गैर अधिमान्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम का संबोधित ज्ञापन रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर जी भार्गव को सौंपा, ज्ञापन में मांग की गई है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में गैर अधिमान्य पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर शासन की हर योजना को जनता तक पहुंचाता है और जनता की हर बात को शासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है परंतु उसके बाद भी गैर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वरिर्यस का दर्जा प्रदान नहीं किया गया है माननीय मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा अधिमान पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वरिर्यस का दर्जा प्रदान कर दे अधिमान्य पत्रकारों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई गई है जिसका हम सभी गैर अधिमान्य पत्रकार फुल जोर से विरोध करते हैं गैर अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वरिर्यस का दर्जा प्रदान ना करने से पत्रकारों के बीच आपसी मनमुटाव पैदा होने की स्थिति निर्मित हो रही है ज्ञापन मैं गैर अधिमान पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना वरिर्यस का दर्जा देने की मांग की गई है ज्ञापन में मौजूद रहे,दिनेश बबेले , महेश वर्मा, अनील वर्मा,राजीव तारण, मुकेश प्रजापति, जगदीश सिंह राजपूत ,अशोक सोनी ,राकेश सोनी , सुरेश तिवारी,रूप सिंह, मनीष सिलावट ,
Please do not enter any spam link in the comment box.