भोपाल। कई मर्तबा प्रशासनिक सेवाओं पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए आरोप लगाए जाते हैं कि सही समय पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं हो जाती तो अनहोनी नहीं होती प्रशासनिक लचर व्यवस्था को ही अनहोनी का दोषी माना जाता है किंतु यह बात सही नहीं है सही समय पर व्यवस्था होती है इसकी बानगी भोपाल में देखने को मिली। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे भारत टॉकीज तिराहे पर एक युवक ने टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को बचा लिया है।
काफी ऊंचाई पर चढ़े युवक को बचाने के लिए एक लड़का भी चढ़ गया। इसी दौरान युवक ने हाथ में लिए कपड़े से फंदा बनाकर गले से बांध लिया। जिससे वह कुछ देर बाद बेहोश हो गया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर बिग्रेड की गाड़ी के हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को ऊपर भेजा गया और प्लेटफार्म पर युवक को लेने के बाद सीपीआर देकर युवक को उतारा गया। युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.