युवा गल्ला व्यापारी उनकी मित्र मंडली करवा रही जिला अस्पताल के मरीजों परिजनों को भोजन
सुबह नाश्ते के बाद वितरित कराते हैं भोजन
रायसेन।कोरोना संकट काल में नगर के समाजसेवियों, गल्ला व्यापारियों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वालेन्टियरों ने समाज सेवा का जज्बा दिखाते हुए जिला अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों को चाय पोहा नाश्ता भोजन की लगातार मदद की जा रही है।आरएसएस के सदस्य राघवेंद्र सिंह ठाकुर मनोहर सिंह राठोर, नीलम चंद साहू,आदि मरीजों व उनके अटेंडरों की सेवाभाव में सुबह शाम जुटे हुए हैं।
इसके अलावा गल्ला मंडी के युवा अनाज कारोबारी मनोज सोनी व उनकी मित्र मंडली के मदन चक्रवर्ती, सोनू सकसेना, श्याम अग्रवाल, मनोज गौर आदि मिलजुलकर सुबह शाम चाय नाश्ते के बाद दाल चावल अचार और सब्जी रोटियां मरीजों व उनके परिजनों को बांटने के लिए जिला अस्पताल नियमित रूप से पहुंच रहे हैं।यह पुनीत कार्य मनोज सोनी की मित्र मंडली पिछले दो महीनों से कर रही है।युवा गल्ला व्यापारी मनोज सोनी का कहना है कि मरीजों की सेवाभाव करना उनके घर के बुजुर्गों से यह प्रेरणा मिली है।इस सिलसिले को हम निरन्तर जारी रखेंगे।मरीजों, गरीबों अपाहिजों की भोजन नाश्ते की मदद करने से उनके दिल को सुकून मिलता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.