कोरोना संबंधी भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही
Type Here to Get Search Results !

कोरोना संबंधी भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही



 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में कोरोना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि पर कोरोना के संबंध में विभिन्न प्रकार की भ्रामक जानकारियाँ पोस्ट की जा रही हैं, जिससे नागरिकगण भ्रमित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में भ्रामक जानकारियाँ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही की जायें।

एम्बूलेंस का मनमाना किराया वसूलने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
बैठक में बताया कि विभिन्न स्थानों से एम्बुलेंस वालों द्वारा मनमाना किराया वसूल करने तथा परिजनों से दुर्व्यवहार इत्यादि की शिकायतें प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर एम्बूलेंस संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें। बैठक में निर्णय लिया गया कि एम्बुलेंस की राज्य स्तर से निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूल किये जाने पर संबंधित एम्बूलेंस मालिकों से सख्ती निपटा जायेगा तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सभी युवा, कोविन पोर्टल पर पंजीयन करायें तथा मैसेज प्राप्त होने पर टीका लगवायें
5 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी युवाओं से पोर्टल पर पंजीयन कराकर वैक्सीनेशन कराने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि पंजीयन के बाद मैसेज प्राप्त होने पर ही टीकाकरण के लिये वैक्सीनेशन सेंटर जायें। साथ ही उन्होंने अपील की है कि वैक्सीनेशन के लिये अनावश्यक भीड़ न लगायें तथा अपना नम्बर आने पर ही वैक्सीनेशन करायें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहाँ कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के पश्चात 4 से 6 सप्ताह बाद कोरोना का वैक्सीन लगवाया जा सकता है। इसमें कोई नुकसान नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------