![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202010/RahulGandhi-1.jpg)
नई दिल्ली । देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा- देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए! इसके जरिए राहुल का निशाना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को लेकर था। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री के नए आवास का काम भी चल रहा है। कोरोना के बीच सेंट्रल विस्टा का काम जारी रखने को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं दो पिटीशनर इस मामले को अदालत में भी चुनौती दे चुके हैं। पिटीशनर पहले दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां सुनवाई में देरी होने के चलते सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अर्जी लौटाते हुए कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट को ही फैसला लेना चाहिए। राहुल गांधी ने 4 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार की स्ट्रैटजी में खामी के चलते अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प बचा है। हालांकि, 6 मई को वे अपनी ही बात से मुकर गए। उन्होंने लिखा कि पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था, इसलिए मैं टोटल लॉकडाउन के खिलाफ हूं।
Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=rahul-said-country-needs-breath-not-pm-residence-296288
Please do not enter any spam link in the comment box.