कोरोना के खिलाफ युद्ध को आपने नई दिशा दी है आपके इस भागीरथी प्रयास को प्रणाम मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ अहिल्या कोविड केअर सेन्टर इंदौर के संचालक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों से बातचीत की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना का सामना किया जाए, तो कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अद्भुत दृश्य है ये, सभी मानवता की सेवा में लगे हैं। कोरोना के खिलाफ युद्ध को आपने नई दिशा दी है।आपके इस भागीरथी प्रयास को मैं प्रणाम करता हूँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में हाल ही में राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा बनाए गए 1200 बिस्तरीय माँ अहिल्या कोविड केअर सेन्टर के संचालक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों आदि से बातचीत की। उन्होंने कोविड सेंटर का वर्चुअल अवलोकन भी किया। इस अवसर पर इंदौर से मंत्री श्री तुलसी सिलावट, केंद्र के संचालक डॉ निशांत खरे आदि शामिल हुए।
मध्यप्रदेश का प्रथम तथा देश का द्वितीय सेंटर
चिकित्सा संबंधी सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मध्यप्रदेश का पहला तथा देश का दूसरा सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है। इसे रिकॉर्ड 6 दिन में तैयार किया गया, जिसमें दो चरणों में 600-600 बेड तैयार किए गए हैं। 250 एकड़ में फैले हुए इस केंद्र में 35 एकड़ में शेड बनाया गया है। परिसर में 12 हजार पेड़ तथा 3,000 टॉयलेट है। यहां शत-प्रतिशत वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। कोरोना मरीजों के लिए योग, प्राणायाम, स्टीम लेने, नाश्ते, भोजन, कोविड जाँच, उपचार आदि व्यवस्थाएँ हैं। यहां 65 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं। इस केंद्र का संचालन इंदौर के चार बड़े चिकित्सालय मेदांता, अपोलो, चोइथराम एवं बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया जा रहा है।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1031770&disid=2
Please do not enter any spam link in the comment box.