भोपाल। भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब 1 जून तक कफ्र्यू रहेगा। अभी 24 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू था। इसके निर्देश शनिवार को कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जारी कर दिए। इसमें कहा गया कि भोपाल नगर निगम और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कफ्र्यू 24 मई की सुबह 6 बजे से बढ़ाकर 1 जून की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। इस दौरान बिना किसी कारण किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। मेडिकल, राशन एवं खानपान की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं होगा। केवल आवश्यक सेवाएं, अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तक आने-जाने की अनुमति होगी। बता दें शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल संभाग की कोरोना की समीक्षा बैठक में सख्ती के साथ कोरोना कफ्र्यू बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसमें सीएम ने साफ कहा था कि भोपाल में अभी केस और संक्रमण दर भले ही कम हो गई हो, लेकिन यहां अभी ढील देने से बाकी जिला में भी मांग उठने लगेगी। यह ढील संक्रमण की चेन तोडऩे के प्रयासों को विफल कर सकती है। उन्होंने कलेक्टर को को कोरोना संक्रमण को पूरी तरह नियंत्रण में लाने तक सख्ती बरतने को कहा।
कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा
सीएम ने समीक्षा बैठक में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए सभी कलेक्टर को कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर पर जोर देने के लिए कहा। साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए है।
Please do not enter any spam link in the comment box.