सलामतपुर रायसेन से अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट 

देशभर में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण से अब शहर तो ठीक छोटे-छोटे गांव भी अछूते नहीं रह गए हैं। कोरोना संक्रमण का बढ़ने का मुख्य कारण है कि ग्रामीण अब भी मास्क व शारीरिक दूरी का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। इससे रायसेन जिले में भी छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना अपने पैर पसार रहा है। इसी को देखते हुए सांची  तहसीलदार विराट अवस्थी एवं चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने क्षेत्र के ग्राम जमुनिया, अम्बाड़ी, सेमरा आदि गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने मुंह पर मास्क तथा दो गज दूरी का पालन करने की समझाइश दी। इसके साथ ही बगैर मास्क वाले 7 लोगों पर चालानी कार्रवाई की। वहीं दुकानदारों को भी दुकान ना खोलने की समझाइश दी नायब तहसीलदार विराट अवस्थी एवं चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा अलाउंस मेंट कर कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रायसेन जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है अपने घरों पर रहे मास्क हमेशा लगाकर रखें।