15 प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की तलाश जारी
MP 24x7 NEWS अभिषेक मालवीय Editor in Chief
रायसेन/ रायसेन जिले की सांची में कोरोना काल मे अवैध शराब निर्माण और बिक्री रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा संदिग्ध स्थलों पर निरंतर संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।आज सुबह साँची क्षेत्र में गुलगांव और मीरगाँव में नहर के किनारे 220 ड्रमों में लगभग 50 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन को टीम के द्वारा मौक़े पर ही नष्ट किया गया।
उल्लेखनीय है किकोरोना कर्फ़्यू के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षिका मोनिका शुक्ला और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा के निर्देशन में पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा संदिग्ध स्थलों पर निरंतर संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी साँची एम एल भाटी ,
उप निरीक्षक अमर सिंह,आबकारी उप निरीक्षक संदीप द्विवेदी, उप निरीक्षक शरद मिश्रा के साथ पुलिस-आबकारी पुलिस की टीम ने छापेमार कार्यवाही की गई।टीम में आबकारी आरक्षक निज़ाम खां, संतोष मर्शकोले, नगर सैनिक द्वारिका प्रसाद, बाबूलाल एवं नोवत सिंह भी शामिल थे। इस कार्यवाही में कुल 15 प्रकरण अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए।प्रकरण की विवेचना की जा रही है।तथा आरोपियो को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।
Please do not enter any spam link in the comment box.