![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/15-20.jpg)
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की 29 मई को होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में टी20 विश्व कप को लेकर फैसला होने की संभावनाएं हैं। टी20 विश्वकप की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर में भारत को करनी है पर जिस प्रकार देश में कोरोना संक्रमण के हालाता है उससे इसके आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में जिस प्रकार बायोबबल (जैव सुरक्षा घेरे) में भी संक्रमण के मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना। उससे भी बोर्ड अब किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के लिए जो नोटिस भेजा है उसमें कहा गया है कि भारत में महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा की जाएगी।
बीसीसीआई ने यह एसजीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक जून को होने वाली बैठक से पहले बुलाई है। आईसीसी बैठक में भारत में कोविड-19 के गंभीर हालातों को देखकर टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर कोई फैसला हो सकता है। ऐसे में बीसीसीआई इसे किसी वैकल्पिक स्थल पर भी आयोजित कर सकता है। इस मामले में यूएई सबसे पहला दावेदार है।
Please do not enter any spam link in the comment box.