मुंबई । सलमान खान की फिल्म 'राधे' ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर पहले ही दिन 42 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस दौरान फिल्म से जुड़ा एक खुलासा भी हुआ है। सूत्रों का कहना है कि 'राधे' में 15 मिनट का लंबा सीन सलमान खान के बांद्रा वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूट किया गया था। इस फिल्म में 15 मिनट का सीन ऐसा है जो सलमान खान के घर के बाहर शूट किया गया था। इसी सीन में सलमान खान की शानदार एंट्री होती है। फिल्म में सलमान एनकाउंटर कॉप राधे की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी कार बीच सड़क पर खराब हो जाती है। फिर दिशा पाटनी पीले रंग की वोक्सवैगन बीटल कार से आती हैं। फिल्म में दिशा का नाम दीया है। राधे को दीया से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। जब दीया कार चला रही होती है तभी उसके भाई एसीपी अविनाश अभ्यंकर (जैकी श्रॉफ) का फोन आता है, जो दीया को मॉडलिंग के दौरान कम कपड़े पहनने के लिए डांटता है। जिस पर दीया उसे बताती है कि पुलिस की नौकरी उसके लायक नहीं है और वह पुलिस अधिकारियों से नफरत करती है। राधे जैसे ही दीया की बात सुनता है कि उसे पुलिस वाले पसंद नहीं है तो वह मॉडल होने का नाटक करता है। फिर दीया, राधे से पूछती है कि आपको कहां छोड़ना है तो वह 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के पास छोड़ने के लिए कहता है। वह उससे झूठ बोलता है कि वह गैलेक्सी के पीछे ही रहता है। इसके बाद दीया उसे गैलेक्सी के बाहर छोड़ देती है और फिर चली जाती है। अब सलमान खान की तुलना शाहरूख खान से की जा रही है। बता दें कि शाहरुख खान ने भी 6 साल पहले अपनी फिल्म 'फैन' के कुछ सीन की शूटिंग अपने शानदार घर 'मन्नत' में किया था। खासकर जब वह अपने बर्थडे पर बालकनी से फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं। वह सीन उनके घर के बालकनी में ही फिल्माया गया था। बता दें कि फिल्म ‘राधे’ ईद के दिन रिलीज हुई और उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.