1 जून से गूगल फोटो पर लगेगा चार्ज
गूगल के अनुसार अगले माह से अपने गूगल फोटो सर्विस के लिए यूजर्स से पैसा वसूलेगा। हालांकि गूगल से साफ किया है कि 1 जून से पहले 15जीबी स्टोरेज पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यानी यूजर्स अगले माह तक अपने लिए किसी दूसरे क्लाउड सर्विस में आराम से माइग्रेट कर सकते हैं।
अगर यूजर्स को 15GB से एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होती है, तो उन्हें प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर शुल्क देना होगा। कंपनी की तरफ से इसे Google One नाम दिया गया है। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर है। यूजर्स को नई फोटो और वीडियो को स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा। पुराने फोटो पहले की तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर रहेंगी।
Google Meet मुफ्त में करें यूज
गूगल ने खास जीमेल यूजर्स को मिलने वाली Google Meet की वीडियो कॉलिंग सेवा को इस साल जून तक मुफ्त रखने का फैसला किया है। यानी अब आपको इस खास वीडियो कॉलिंग सेवा (Google Video Calling Service) के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। इस बाबत कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.