अंबेडकर सोसायटी ने अंबेडकर भवन में मनायी अंबेडकर जयंती
Type Here to Get Search Results !

अंबेडकर सोसायटी ने अंबेडकर भवन में मनायी अंबेडकर जयंती

अंबेडकर सोसायटी ने अंबेडकर भवन में मनायी अंबेडकर जयंती


संगीतकार कृष्णा पंडित ने गीत से बांधा समा

तो नन्ही बच्ची दिशा ने खूबसूरत नृत्य किया

14 अप्रैल मंडीदीप संवाददाता 

औद्योगिक नगरी मंडीदीप मंगल बाजार स्थित अंबेडकर भवन में अंबेडकर सोसायटी के तत्वावधान में सीमित स्तर से अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान दादा भाई भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल बबलू दीपेश मीणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू मेहरा कांग्रेस एवं राम निरंजन पटेल विक्रम पाल संदीप मालवीय बलवंत डांगे सीटू फुटकर व्यापारी समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह जोगी जांगड़ा समाज एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शेरिया अंबेडकर समिति के महासचिव सौरभ मालवीय जनपद सदस्य सुनील बाल्मिक भाजपा नेता सर्वोदय अहिरवार वाल्मीकि समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ओपी गोदिया डॉ अलका उमा पूनम वर्मा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सभी का अंबेडकर सोसायटी के अध्यक्ष हरभजन जांगड़े कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम चिंतामन उपाध्यक्ष पंचम सिंह अहिरवार  सचिव कल्लू रामकेश कर फाउंडर मेंबर करण सिंह गांगिया सहित टीम ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया सभी अतिथियों ने बाबा साहब विचारों को अपने शब्दों में रखा इस कार्यक्रम में मशहूर संगीतकार कृष्णा पंडित ने रंगारंग मोड़ देते हुए देशभक्ति गीतों से समा बांधा एवं बाबा साहब को नमन कर बाबा साहब के विचारों को रखा समिति की ओर से चौथा स्तंभ के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी अलका धुर्वे नवाब भाई अमन राठौर आदि का भी पुष्प मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग चेन सिंह दादा शिक्षक कोमल सिंह अहिरवार गौरभ पांडे कैलाश चंद्र बामनिया सभी ने बाबा साहब के श्री चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया इस अवसर पर अंबेडकर सोसायटी के अध्यक्ष हरभजन जांगड़े ने बताया कि आज इस देश में जो भी जनप्रतिनिधि हैं संविधान की बदौलत है और संविधान डॉक्टर बाबा साहब की बदौलत जो लोग संविधान को और बाबा साहब को नहीं मान रहे हैं उन्हें समझना होगा कि संविधान नहीं होता तो ना हम मुख्यमंत्री होते ना प्रधानमंत्री और ना कहीं से विधायक सांसद इसलिए संविधान के जनक बाबा साहब को आज के दिन याद करना चाहिए यह  नैतिक जिम्मेदारी है और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए इस अवसर पर दादाभाई ने कहा बाबा साहब ने इस संविधान में हर वर्ग के लिए लिखा है आज हम सब बाबा साहब की बदौलत है और मैं तो यह कहता हूं भगवान के बाद यदि कोई व्यक्ति है तो बाबा साहब डॉ अंबेडकर हैं हमें सौभाग्य है कि वह हमारे प्रदेश में जन्मे हमारे लिए यह गौरव की बात है मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं कोविड-19 नियमों को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ कार्यक्रम किया और समिति के पदाधिकारी निरंतर सैनिटाइजर कराते रहें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------