लू से बचाव की सलाह-नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
धूप में निकलते समय सिर को छाते, गमछा से ढंककर निकले। घर से निकलते वक्त पानी या शरबत पीकर बाहर निकलें जैसे शिकंजी, आम का पना, खस का शर्बत आदि धूप से आते ही ठंडा पेयजल नहीं पीना चाहिये, जहां तक हो सके धूप से बचाव करना चाहिये। गर्मी के दिन में पानी खूब पियें ताकि शरीर मे पानी की कमी न हो सकें नींबू और नमक मिला कर पानी पीने से भी लू का बचाव होता है। धूप में जाते वक्त खाली पेट नहीं जायें। सब्जियों का सूप से भी लू का बचाव होता है। गर्मी में हल्का भोजन करना चाहिये, प्याज का रस भी मालिश करने से लू लगने से बचा जा सकता है। नारियल पानी, छाछ आदि से भी लू से बचाव होता है।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1031196&disid=1
x
Please do not enter any spam link in the comment box.