वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना पॉजीटिव होने की बात सुनते ही लोग डर जाते हैं। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब हमारी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। शुरूआत में हमें भी डर लगा लेकिन चिकित्सक से बात करने के बाद उनके बताए अनुसार दवाईयों का सेवन, पौष्टिक भोजन, सकारात्मक सोच तथा मनोबल से होम आइसोलेशन में रहते हुए हमने कोरोना संक्रमण को मात दी और अब पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं। यह कहना है बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धौखेड़ा निवासी श्री श्याम सुंदर धाकड़ तथा उनकी पत्नि श्रीमती प्रिया धाकड़ का।
श्री श्याम सुंदर धाकड़ ने बताया कि उनकी पत्नि को 11 अप्रैल को बुखार आने पर वह उन्हें लेकर अस्पताल गए तथा चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक द्वारा हमें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई जिसके बाद 12 अप्रैल को प्रिया धाकड़ का कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह अनुसार प्रिया ने होम आइसोलेशन में रहते हुए उपचार कराने का निर्णय लिया और मेडिसिन किट लेकर घर पर होम आइसोलेट हो गए। श्री श्याम सुंदर ने बताया कि 15 अप्रैल को उन्हें भी कोरोना के लक्षण समझ में आने लगे जिसके बाद उन्होंने भी चिकित्सक को दिखाया और कोरोना टेस्ट कराया। श्याम सुंदर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आने पर उन्होंने होम आइसोलेशन में रहते हुए उपचार प्रारंभ कराया। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहते हुए हमने चिकित्सक के बताए अनुसार नियमित रूप से मेडिसिन ली और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। इस दौरान हम सकारात्मक रहे और एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते रहे। चिकित्सक भी वीडियो कॉल के जरिए हमारे स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। दिनांक 19 अप्रैल को प्रिया धाकड़ द्वारा पुनः कोरोना टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। दिनांक 25 अप्रैल को श्याम सुंदर ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। श्याम सुंदर धाकड़ और उनकी पत्नि प्रिया धाकड़ जिला प्रशासन और चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि होम आइसोलेट होने के बाद भी चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की प्रतिदिन जानकारी लेते हुए मॉनीटरिंग की गई। साथ ही मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है। चिकित्सकों की सलाह अनुसार नियमित मेडिसिन और पौष्टिक आहार लेने तथा सकारात्मक रहने से कोरोना संक्रमण को आसानी से मात दी जा सकती है
x-Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1030749&disid=2
Please do not enter any spam link in the comment box.