अभिषेक मालवीय EDITOR IN CHIEF MP 24x7 NEWS
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले तहसील टप्पा देवनगर (देहगांव) मैं कोरोना महामारी के बचाव के लिए नई गाइडलाइन को लेकर ब लॉकडाउन को लेकर नगर के लोग मैं है नाराजगी लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ समस्त जिले भर में सभी दुकानों बा बाजारों को लॉकडाउन के तहत बंद किया गया है वहीं दूसरी तरफ देशी शराब बा अंग्रेजी शराब की दुकानें खुली हुई देखी जा रही है वहीं जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 की सुबह 6:00 बजे तक समस्त जिले भर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान निम्न देशी विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं
जिल के नगरीय क्षेत्रों में अवस्थित 24 मदिरा दुकानों एवं एफएल-2, एफएल-3 को पूर्णतः बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थित देशी मदिरा दुकान रायसेन, विदेशी मदिरा दुकान रायसेन, विदेशी मदिरा दुकान पाटनदेव, देशी मदिरा दुकान सॉची, विदेशी मदिरा दुकान सॉची, विदेशी मदिरा दुकान गैरतगंज, देशी मदिरा दुकान गैरतगंज, देशी मदिरा दुकान बेगमगंज, विदेशी मदिरा दुकान बेगमगंज, देशी मदिरा दुकान सिलवानी, विदेशी मदिरा दुकान सिलवानी, विदेशी मदिरा दुकान उदयपुरा, देशी मदिरा दुकान उदयपुरा, विदेशी मदिरा दुकान बरेली, देशी मदिरा दुकान बरेली, देशी मदिरा दुकान बाड़ी, विदेशी मदिरा दुकान बाड़ी, विदेशी मदिरा दुकान औबेदुल्लागंज, देशी मदिरा दुकान औबेदुल्लागंज, विदेशी मदिरा दुकान सुल्तानपुर, देशी मदिरा दुकान सुल्तानपुर, देशी मदिरा दुकान मण्डीदीप, विदेशी मदिरा दुकान मण्डीदीप तथा देशी मदिरा दुकान सतलापुर को 15 अप्रैल रात्रि 10 बजे से 20 अप्रैल 2021 तक सम्पूर्ण दिवस के लिए पूर्णतः बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। वही जिलेभर के देशी व विदेशी शराब की दुकानों के ठेकेदारो ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि जिला प्रशासन ने हमारे साथ भेदभाव किया है,
बता दें कि देवनगर के लोगों का कहना है कि देवनगर में देशी व विदेशी शराब की दुकान खुली हुई है तो हम भी अपनी दुकाने आगे खोलेंगे
Please do not enter any spam link in the comment box.