लेसन्स फ्रॉम ग्रेट थिंकर्स:तय करें कि आप अपनी आशाओं को चुनेंगे या डर को - नेल्सन मंडेला
Type Here to Get Search Results !

लेसन्स फ्रॉम ग्रेट थिंकर्स:तय करें कि आप अपनी आशाओं को चुनेंगे या डर को - नेल्सन मंडेला

 

  • नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत लोगों के साथ होने वाली रंगभेद की नीति का पुरजोर विरोध किया था। नेल्सन मंडेला को अफ्रीका का महात्मा गांधी कहा जाता है। उनकी कही कुछ अनमोल बातें...

1. यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हैं जो वो समझता है तो बात उसके दिमाग में जाती है। लेकिन यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं तो बात सीधे उसके दिल तक जाती है।

2. आप किसी काम में तभी सफल हो सकते हैं जब आप उस पर गर्व करें।

3. एक विजेता सपने देखने वाला होता है। जो कभी भी अपने लक्ष्य को छोड़ता नहीं है, बल्कि उसे पूरा करता है।

4. यह आपका चुनाव है कि आप अपनी आशाओं को देखते हैं या अपने डर को।

5. मैं जातिवाद से नफरत करता हूं, किसी भी देश के विकास में यह सबसे बड़ी बाधा है।

6. जीवन को ऐसे जियो कि जैसे कोई देख नहीं रहा हो और अपने आप को व्यक्त ऐसे करो कि जैसे हर कोई सुन रहा हो।

7. जब सब जीत का जश्न मना रहे हों तब एक नेता को दूसरों को आगे रखकर पीछे से नेतृत्व करना चाहिए। और जब कोई खतरा हो तब एक नेता को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए। तभी लोग आपके नेतृत्व की प्रशंसा करेंगे।

8. मैं एक मसीहा नहीं था, बल्कि एक साधारण व्यक्ति था। जो असाधारण परिस्थितियों के कारण एक नेता बन गया।

9. लोगों को उनके मानवाधिकारों से वंचित करना उनकी मानवता को चुनौती देना है।

10. सभी लोगों के लिए काम, रोटी, पानी और नमक हो।

11. क्या कोई कभी ये सोचता है कि वह जो चाहता था उसे वो इसलिए नहीं मिला कि उसके पास प्रतिभा नहीं थी या शक्ति नहीं थी या धीरज नहीं था?



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------